A2Z सभी खबर सभी जिले की

रोटरी ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दिया स्ट्रेचर और व्हीलचेयर

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ,संवादाता , सुरेश चन्द गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन के दौरान आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। रोटरी क्लब कुशीनगर एवं कुशीनगर ब्लड बैंक द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन को एक स्ट्रेचर और एक व्हीलचेयर भेंट की गई।

 

यह कार्यक्रम एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली में बताया कि हवाई अड्डे पर स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की उपलब्धता से आकस्मिक चिकित्सा सुविधाओं में मदद होगा और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। रोटरी क्लब का उद्देश्य हमेशा समाज की सेवा करना रहा है, और यह योगदान उसी दिशा में एक कदम है।

वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रभारी निदेशक प्रणेश कुमार रॉय ने इस सहयोग के लिए रोटरी और कुशीनगर ब्लड बैंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से हवाई अड्डे की आपातकालीन सेवाओं को मजबूती मिलेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकेगी।

 

इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक डॉ सुनील सिंह, निदेशक अमित श्रीवास्तव, सार्जेन्ट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, राजीव तिवारी, आनन्द जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, राजाराम जायसवाल, लतीफ अंसारी, हेमन्त गर्ग, विजय सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी के जय प्रकाश एवं आदिल खान उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!