A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजार

बलौदाबाजार-भाटापारा: सड़कों पर मवेशी न दिखें, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देश!

बलौदाबाजार-भाटापारा: सड़कों पर मवेशी न दिखें, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देश!

रिपोर्ट प्रशान्त पटेल


27 जुलाई से नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण शिविर, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

बलौदाबाजार, 23 जुलाई 2024: कलेक्टर दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

## मुख्य बिंदु:

सड़कों से मवेशी हटाना: कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देश दिए कि वे खुले और मुख्य सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए सतत कार्रवाई करें। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में कांजी हाउस को सक्रिय करने के लिए भी कहा।

## जनसमस्या निवारण शिविर:

जिले के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

## प्रधानमंत्री आवास योजना:

कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी।

## अन्य योजनाएं:

बैठक में कलेक्टर ने पीवीटीजी समुदाय के वृद्धजनों को पेंशन योजना, कृषि विभाग के कार्यों, सहकारी समितियों में खाद-बीज भंडारण, आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, पीएम आवास योजना (शहरी) आदि योजनाओं की भी समीक्षा की।

## बैठक में उपस्थित अधिकारी:

उक्त बैठक में डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते सहित सभी एसडीएम,जनपद सीईओ, सीएमओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!