यूपी के बलिया जिले के भरौली बॉर्डर पर छापेमारी कर अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे नरही थाने के थानेदार पन्नेलाल कन्नौजिया को रविवार को बलिया पुलिस ने गोरखपुर से दबोच लिया। गिरफ्तारी के लिए पन्नेलाल के गांव पहुंची बलिया एसओजी ने उसकी पत्नी और परिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने का जैसे ही दबाव बनाया, पन्नेलाल ने सरेंडर कर दिया। बलिया एसओजी उसे अपने साथ लेकर चली गई।
1.चेकिंग के नाम पर छात्र के साथ बदसलूकी, शिक्षकों ने उतरवाए कपड़े
2.कांवड़ यात्रा: पश्चिम के बाद पूर्वी यूपी के इस हाईवे पर डायवर्जन लागू
भरौली बॉर्डर पर अवैध वसूली का खुलासा करने वाले वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने आरोपित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए बलिया के साथ ही आजमगढ़ और मऊ की एसओजी टीमें लगाई थीं। बलिया जिले के नरही थाने के निलंबित थानेदार पन्नेलाल की तलाश में एसओजी टीम ने गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के भरसी गांव में स्थित उसके पैतृक निवास पर रविवार सुबह दबिश दी थी। पन्नेलाल के घर पर न मिलने पर टीम ने पूछताछ के लिए उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को हिरासत में लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
एसओजी के पास पक्की जानकारी थी कि पन्नेलाल ने थाने से फरार होने के बाद अपनी पत्नी से बात की थी। उसकी लोकेशन भी गोरखपुर जिले के इर्द-गिर्द ही मिल रही थी। पन्नेलाल को जब पत्नी और परिवार के सदस्यों को हिरासत लेकर जाने की सूचना मिली तो उसने एसओजी टीम से कहा कि उसके परिवार को छोड़ दें, वह सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर देगा। बलिया एसओजी इस पर तैयार नहीं थी। अंतत: पन्नेलाल दोपहर बाद बाइक से घर पहुंचा और गोला पुलिस की मौजदूगी में सरेंडर कर दिया। एसओजी टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई।
छह घंटे के प्रयास के बाद किया सरेंडर
पन्नेलाल कन्नौजिया को गिरफ्तार करने के लिए अफसरों ने बलिया एसओजी के साथ ही अन्य टीमों को टार्गेट दिया था। उसकी तलाश में रविवार सुबह करीब 8 बजे बलिया एसओजी टीम सादे कपड़े में गोला के भरसी गांव पहुंची थी। पत्नी को हिरासत में लेकर जाने की खबर पर पन्नेलाल ने अपने परिजनों के फोन से ही पुलिस से सम्पर्क किया। करीब साढ़े छह घंटे बाद यानी 2:30 बजे के आसपास पन्नेलाल ने सरेंडर कर दिया।
दो साल से एक ही थाने पर थी पन्नेलाल की तैनाती
पन्नेलाल की दो साल से नरही के थानाध्यक्ष पद पर तैनाती थी। गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के भरसी गांव के मूल निवासी फरार पन्नेलाल 2012 में दरोगा बना था। अगस्त 2022 में नरही थाने पर तैनाती हुई थी। तब से लेकर बीते गुरुवार को निलंबन और मुकदमा दर्ज होने तक वह नरही थानाध्यक्ष पद पर ही रहा। यूपी-बिहार के भरौली बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली का काम उसने थाने के पुलिसकर्मियों को दे रखा था। पकड़े जाने के बाद बलिया पुलिस पन्नेलाल से पूछताछ कर रही है।
🔸CM Devendra Fadnavis flags off 9 Environmentally sustainable LNG powered trucks in Konsari, Gadchiroli today. The Iron Ore trucks would be driven by women drivers under the ‘Iron Woman’ program aimed at empowering women to drive the future of Logistics.
23/07/2025
भारतीय सेना को अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप मिली
23/07/2025
राहुल गांधी के आरोपों पर संसद में संग्राम, राजनाथ सिंह बोले- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार*
23/07/2025
आज पार्लियामेंट हाउस कॉम्प्लेक्स में INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई।
23/07/2025
🔸CM Devendra Fadnavis arrives in Gadchiroli for the inauguration and foundation stone laying of various development projects.
23/07/2025
खड्डा में यूरिया की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, सचिव निलंबित, ट्रक सील, 19 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
23/07/2025
विभागीय आयुक्त कार्यालय, नागपूर येथे नागपूर जिल्ह्यातील बिना – भानेगाव या गावाचे पुनर्वसन करण्याबाबत आणि कामठी येथील अतिक्रमण काढण्याबाबत आढावा बैठक घेतली. बैठकीत संबंधित अधिकाऱ्यांना आवश्यक सूचना केल्या.
23/07/2025
बोले फडणवीस सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती!!
23/07/2025
मुंबई लोकल ब्लास्ट केस 189 मौत, 19 साल का इंतजार दोषी कोई नहीं! गंगा जमुनी तहजीब को मिलॉर्ड ने आज टूटने से बचा लिया।
23/07/2025
*🔯अमेरिका और भारत के बीच 500 बिलियन डॉलर की एक ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है..!*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!