
29 जुलाई को बाबा रामदेव जी की मोटर साईकिल यात्रा पेण रायगढ़ से चल कर सिरोही के विरवाड़ा पहूसी जिसमे बाबा के सभी भक्तो द्वारा वीरवाड़ा के माधवी होटल में ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया सभी भक्तों ने तन मन से बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया पेण से चलकर दो दिन में एक हजार किलोमीटर यात्रा तय करके सिरोही पहूसे जिसमे भक्तों द्वारा जगह जगह उनका स्वागत किया गया कई भक्तो द्वारा संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए रास्ते में आज मंगलवार को सुबह 8बजे विरवाड़ा से आगे के लिए प्रस्थान करेंगे , जय बाबा री सा, जय दुआली बाईसा की