
श्री गंगानगर (राकेश घिंटाला) जिला कलक्टर श्री लोकबंधु और जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव श्रीगंगानगर के नेतृत्व में सोमवार को केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोई निषेध सामग्री नहीं मिली।
केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के अलावा श्री बी. आदित्य प्रशिक्षु आई.पी.एस. (वृताधिकारी शहर) श्रीगंगानगर), श्री ओमप्रकाश कारापाल, श्री देवेन्द्र सिंह थानाधिकारी जवाहरनगर श्रीगंगानगर, श्री गोविन्द सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना पुरानी आबादी, श्री ज्योति नायक, थानाधिकारीए पुलिस थाना महिला श्रीगंगानगर, श्री रामेश्वर पुलिस उप निरीक्षक पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मय लगभग 70-80 पुलिस व आर.ए.सी. जवान सहित अन्य मौजूद रहे।
इस दौरान अलग-अलग टीमें बनाकर केंद्रीय कारागृह में समस्त वार्डो मय महिला वार्ड, सुरक्षा वार्ड व बंदियान लंगर, अस्पताल आदि की आकस्मिक रूप से सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कारागृह में किसी प्रकार की निषेध सामग्री बरामद नहीं हुई। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागृह के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए।