[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनो गांव में पेय जल संकट, भाई दिनेश ने किया कार्यपालक अभियंता पीएचडी आरा के साथ बैठक

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनो गांव में पेय जल संकट, भाई दिनेश ने किया कार्यपालक अभियंता पीएचडी आरा के साथ बैठक

जगदीशपुर। जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के हरदिया, छोटकी हरदिया, करनटोला, हरिगांव, परसिंया, दीघा, पांच टोला, कटाई बोझ, हेतमपुर, अगियांव बाजार, जितौरा, नारायनपुर सहित दर्जनों गांवो में पेय जल संकट उत्पन्न होने से त्राहिमाम मच गई है।ग्रामीणो ने इसकी सुचना पूर्व विधायक भाई दिनेश को दी जिसके बाद भाई दिनेश ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी के साथ बैठक कर समस्याओं से उन्हे अवगत कराया।वहीं कार्यपालक अभियंता पीएचडी ने कहा की आपके सुचना पर हरदिया में एक नल जल योजना को शुरु करवा दिया गया है।चार दिन में जितना भी आपके द्वारा चापाकल खराब होने की सुचना दिया गया है वो चालु करवा दिया जायेगा।इसके साथ ही बंद पडे नल जल योजना को भी चालू करवा दिया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद अमरेंद्र चौबे, दीपक सिंह आदि कई लोग मौजूद थे ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!