A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने तहसील कार्यालय रामपुरा का किया निरीक्षण राजस्‍व महाअभियान के तहत प्रकरणों के

नीमच। रजिस्‍ट्री के आधार पर क्रेता के नाम राजस्‍व अभिलेखों में नामांतरण संपदा पोर्टल से रजिस्‍ट्री की कॉपी प्राप्‍त होने पर तत्‍काल किया जाए। ऐसे नामांतरण के प्रकरण अनावश्‍यक लंबित ना रहे। रास्‍ता विवाद के प्रकरणों को भी तहसीलदार तत्‍काल निराकृत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने तहसील कार्यालय रामपुरा के बुधवार को निरीक्षण के दौरान नामांतरण, बंटवारा, रास्‍ता विवाद संबंधी प्रकरणों की नस्‍तीयों का अवलोकन करने के बाद तहसीलदार रामपुरा को दिए।उन्‍होने लोकसेवा केंद्र संचालक, ऑपरेटर को निर्देश दिए कि वे आवेदक से जानकारी लेकर ऑनलाईन आवेदन करें और उसकी हस्‍ताक्षरीत रसीद भी आवेदक को प्रदान करें। कलेक्‍टर जैन ने इस निरीक्षण दौरान सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा प्रकरणों की नस्तियों का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाए। साथ ही समग्र एवं खसरा ई-केवायसी, नक्‍शा तरमीम एवं आर्थिक सहायता के लंबित प्रकरणों की जानकारी भी ली। इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, रीडर पंकज परमार व तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!