A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थान
Trending

अब पाकिस्तान से सिर्फ आतंक और पीओके पर बात होगी -राकेश जैन

स्टेशन क्षैत्र मे भाजपा की तिरंगा यात्रा 

कोटा 22 मई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य के सम्मान में भाजपा कोटा शहर द्वारा जिला स्तरीय भव्य तिरंगा यात्रा रैली के आयोजन की कडी में गुरूवार को स्टेशन क्षैत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष राकश जैन के मुख्य आतिथ्य व कार्यक्रम संयोजक मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया के सानिध्य में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भाजपा कोटा शहर द्वारा सभी 14 मण्डलों में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आमजन की सहभागिता से स्टेशन क्षैत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन रखा गया। बडी संख्या में मातृशक्ति, युवा, आमजन तिरंगा यात्रा रैली में जोश, उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दे रहे है। आमजन सेना के सम्मान में भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद के नारे लगा रहे है।

राकेश जैन ने कहा कि जो आतंकी सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे, सेना ने उसके कतरे-कतरे का हिसाब चुकता किया है। जो सोचते थे भारत चुप रहेगा, आज वह अपने घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड किया करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।

राकेश जैन ने कहा कि भारत का अब स्पष्ट मत है कि पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंक पर बात होगी, पीओके पर बात होगी। टॉक एवं टेरर एक साथ नहीं चल सकते है। पानी व खून एक साथ नहीं बहेगा। वो पानी की एक एक बूंद को तरस जायेगे।

कार्यक्रम में जिला मंत्री आशा चतुर्वेदी, राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविन्द सिसोदिया, श्रीराम मंदिर प्रबंध समिति के सभापति महेश वर्मा, मण्डल प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा, मण्डल महामंत्री निखिल शर्मा, दीपक खींचीं, मण्डल उपाध्यक्ष गुरूमीत सिंह रंधावा, विरेन्द्र जैन, आशिष दिवाकर, ज्योति गौड, विवेकानंद शुक्ला, कुलदीप कौर, मण्डल मंत्री वर्षा सतवानी, मीरा पाण्डे, पवन शर्मा, प्रियंका गौतम, गोपाल श्रीवास्तव, मुरलीधर लोधा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अदलक्खा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, ब्रजेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला मंत्री परशुराम शर्मा, पूर्व पार्षद विकास चौधरी सहित बडी संख्या में मातृशक्ति, युवा व आमजन उपस्थित रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!