
बेगूसराय चेरिया बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत सकरबासा पंचायत – के वार्ड 5 स्थित नहर किनारे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियतम सम्राट बीपीआरओ अंकिता कुमारी मुखिया सुरेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से भवन का उद्घाटन रिवन काट कर किया, तथा बीडीओ ने हरि झंडी दिखाकर ठेला चालक को रवाना किया इस मौके पर सभी प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।भीसी प्रखंड समन्वयक कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद मुखिया सुरेन्द्र राम ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का फीता काटा। जिसके बाद बीडीओ पंचायत सचिव सुरेंद्र यादव समेत विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने प्रसंस्करण इकाई भवन का निरीक्षण किया। मुखिया सुरेन्द्र राम ने बीडीओ तथा बीपीआरओ को फुल माला पहनाकर अंगवस्त्र से स्वागत किया
।वहीं बीडीओ प्रियतम सम्राट ने कहा कि सभी के सहयोग से ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोगों के घर या आसपास में जहां भी गंदगी दिखे वह गंदगी डस्टबिन में एकत्रित कर रखें । वहीं उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बनाए गए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की देखभाल के लिए एवं पंचायत में सही से इस योजना को लागू कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएं। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चेरिया बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत सकरबासा पंचायत पहला पंचायत है। जहां पहले फेज में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन बनाया गया है। उन्होंने ने कहा कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में 1-1 पेडल रिक्शा दिया गया है । पंचायत के कुल 7 वार्ड में 19 स्वच्छता कर्मी को बहाल किया गया है। जिसमें प्रत्येक वार्ड में 2-2 स्वच्छता कर्मी पंचायत स्तर पर चार स्वच्छता कर्मी एवं एक पंचायत पर्यवेक्षक के रुप में स्वच्छता कर्मी का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब 90% कचरा को जैविक संसाधन बनाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कचरा समस्या नही संसाधन है। बीपीआरओ अंकिता कुमारी ने मुहावरे के साथ अपने बात की शुरुआत करते हुए कहा कि साथी रे साथी सबको हाथ से हाथ मिलाकर चलना है गंदगी को सकरबासा पंचायत से भागना है। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को किस प्रकार से कचरा को जैविक खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है उसके बारे में विस्तृत से जानकारी दी। वहीं उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि समाज को स्वच्छ रखने में सबसे बड़ी भागीदारी स्वच्छता कर्मी का ही होता है। मौके पर पंचायत सचिव सुरेंद्र यादव रोजगार सेवक नारायण ठाकुर सभी वार्ड सदस्य विनोद रजक रवि कुमार राम प्रकाश यादव उप मुखिया मंजू देवी जितेन्द्र यादव ।ठेला,चालक प्रमोद रजक लक्ष्मी राम जगदीश सहनी सुरेश कुमार इनोद कुमार, अनन्त, , श्याम कुमार सुमन, सुभाष कुमार, विभूति कुमार, प्रकाश कुमार, विजय महतो, सरोज पासी, विजय कामत, अजय कुमार, प्रेमशंकर कुमार, पम्पी कुमार , अखिलेश राधा कृष्ण यादव,भरत यादव राकेश मंत्री उपेन्द्र कुमार कुमार, अमारकिशोर, कुंदन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
चेरियाबरियारपुर से अरुण साह की रिपोर्ट 9955835320