A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

विदेश में पढ़ाई का मौका पाकर बेटी रिद्धि ने अपने दादाजी का किया सपना साकार।

अंजू,अनुराग इंदौरिया की बेटी है रिद्धि।

http://(मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। नोहर निवासी शिक्षाविद् जगदीश इन्दोरिया की सुपौत्री व अनुराग इन्दोरिया की सुपुत्री रिद्धि ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विवेकानन्द छात्रवृति का लाभ उठाते हुए 65 लाख रूपये प्राप्त करके आस्ट्रेलिया की सिडनी युनिवर्सिटि से एमबीए कोर्स में प्रवेश लेकर अपने दादाजी के सपने को पूरा किया है। डॉ इन्दोरिया ने बताया कि रिद्धि की दादीजी स्वर्गीय ललिता देवी स्वयं एक अध्यापिका थी और वह चाहती थी कि उसकी पोत्री विदेश में पढ़कर अपने सपनों को साकार करे और अपने देश में बेहतर सेवायें दे सके। शिक्षाविद्घ जगदीश प्रसाद इंदौरिया ने कहा कि हमारी पोत्री ने विदेश में पढ़ाई करने का हमारा सपना पूरा कर दिखाया है और अब वह 14 अगस्त को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। रिद्धि ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने दादाजी व स्वर्गीय दादीजी के आशीर्वाद, मम्मी-पापा अन्जु अनुराग इन्दोरिया और चाची-चाचा कृष्णा हिमांशु इन्दोरिया की प्रेरणा और प्रोत्साहन को दिया। रिद्धि ने रामतीर्थ दादाजी, श्रवण फूफाजी व सुरेन्द्र कन्दोई अंकल के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि रिद्धि बचपन से ही एक प्रतिभाशाली बालिका रही है। वह जिम जाने व डान्स म्यूज़िक में रूचि रखती है। छोटी बहिन सिद्धि क्लेट परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. कर रही है और छोटा भाई हार्दिक एसटी एक्सवियर स्कूल जयपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं। रिद्धि के दादाजी अंग्रेजी विषय के रिटायर व्याख्याता व शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य रह चुके हैं। बेटी रिद्धि ने नोहर का नाम रोशन किया हैं युनाइटेड प्रेस सोसायटी नोहर्वके सभी पदाधिकारियों ने बेटी रिद्धि के उज्ज्वल भविष्य की कामना है ।

Back to top button
error: Content is protected !!