
अयोध्या
सावन माह का चतुर्दशी शिवरात्रि को आज राम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।इस मौके पर
व्यापक इंतजाम गए हैं। छोटी-छोटी टुकड़ी में में जलाभिषेक कराया गया ।मंदिर के गर्भ गृह के क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया। सरयू के तट से नागेश्वर नाथ तक बनाया गया है ग्रीन जोन।शिव भक्त सरयू स्नान कर सरयू जल लेकर कर रहे हैं नागेश्वर नाथ पर जला अभिषेक ।कांवड़ यात्रियों के लिए नेशनल हाईवे पर किया गया है। एक लेन सुरक्षित, हाईवे से सरयु के तट तक श्रद्धालुओं से राम की नगरी भरी रही।