
एक शाम अमरनाथ महादेव के नाम विशाल भजन संध्या में चेतनपुरी के भजनों ने समां बांधा।






पाली रोहट गाजनगढ़ में एक शाम अमरनाथ महादेव के नाम विशाल भजन संध्या में चेतन पुरी एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी। डांसर आसाराम सोजत द्वारा अपनी कला की प्रस्तुतियां दि। इस मौके पर गायक कलाकार प्रताप वन मांगीलाल जांगिड़ ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी। कल सुबह सोमवार 5 अगस्त को 7:00 बजे महादेव जी के अभिषेक वह महा आरती व भामाशाहों का बहू मान किया जाएगा बाद में महाप्रसादी का वितरण होगा जागरण के मौके पर देदा राम सोलंकी, ढलाराम काग, वेनाराम पटेल, दलाराम सोलंकी, भेराराम सोलंकी, ओमाराम, भुराराम करड़, लुंबा राम सोलंकी, कलबी नवयुवक मंडल गाजनगढ़, समस्त भामाशाह व माता बहने वह ग्राम वासी मौजूद रहे