
पीलीभीत – लगता है अब विपक्ष संवेदनशील हो गया है। कल शनिवार को काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत की अनियमित कटौती और उत्पन्न दोषों को देर से सुधार करने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये। काँग्रेस कार्यकर्ताओं के सड़को पर उतरने से प्रशासन में खलबली तो मच ही गई ..।