A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

खिमलासा,खुरई की कुछ ताजा खबरों में आज

देखें खबरों में क्या है आज खबर पूरी देखे।

 

गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने तथा गौशाला के निर्माण की अनुमति हेतु सौपा ज्ञापन।

 सागर, खुरई,
थाना खिमलासाअंतर्गत आने वाले ग्राम भरछा, के ग्रामीणों ने गोचर भूमि एवं स्कूल के खेल मैदान पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है।उसे हटाने हेतु आवेदन एसडीएम महोदय को सौपा है।आवेदन में अवैध कब्जा हटाकर गौशाला निर्माण हेतु अनुमति मांगी गई है।आपको बता दें शासन की गोचर भूमि और खेल मैदान पर से कब्जा हटाने हेतु सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी संगठित है। क्षेत्र के गांव की गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त होने से गायों की सुरक्षा निश्चित होगी।वहीं ग्रामीणों ने बताया हमने इस विषय को लेकर कई बार आवेदन सौंप दिए हैं।परंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है।अतः इस बात की चेतावनी भी दी गई है कि आगे उग्र आंदोलन हो सकता है।वहीं गौ रक्षकों का कहना है कि जहां जहां भी गौचर भूमि पर अवैध कब्जा है।वह कब्जा हटाया जाए।गौचर क्षेत्र बनाया जाए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने तहसील बनाने सौंपा ज्ञापन।
सागर,खुरई,खिमलासा।
आपको बता दे। जरूरत के अनुसार क्षेत्र की जनता में तहसील बनाओ आंदोलन जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। लगातार सभी समाज के लोग खिमलासा को तहसील बनाने हेतु अलग-अलग ज्ञापन खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल को दे चुके हैं। इसी तारतम में सबसे पहले सार्वजनिक रूप से ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी नितिन पाल को सोपा गया था। बाद इसके आंदोलन धीरे-धीरे बढ़ते हुए सामाजिक संगठनों पर आ गया है। कई सामाजिक संगठनों द्वारा खिमलासा को तहसील बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं।जिस में इन सामाजिक संगठनों के द्वारा अखिल भारतीय कुशवाहा समाज,एवं नामदेव समाज,एवं  बंसल समाज,खिमलासा।
 अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, एवं अखिल भारतीय केश सिल्प कार  समाज, द्वारा भी अपना सामाजिक रूप से ज्ञापन सोपा है।यह की ज्ञापन सभी मुख्यमंत्री के नाम सभी सामाजिक संगठनों ने सोपे हैं। इस बात से स्पष्ट नजर आता है, कि अपनी जरूरतो परेशानियों के कारण तहसील बनाने के लिए सार्वजनिक समर्थन प्राप्त हो रहा है। देखना यह है कि आंदोलन करता क्या कदम उठाएंगे और शासन, प्रशासन इन कदमों को किस तरह देखता है।
एक घटना क्रम के अनुसार क्षेत्र की अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने खिमलासा को तहसील बनाने हेतु थाना प्रभारी नितिन पाल को ज्ञापन सोपा है। इसमें सभी क्षेत्रवासी क्षत्रिय ठाकुर समाज के लोग उपस्थित रहे है।
खुरई वासियों ने खुरई जिला बनाने हेतु सोपा ज्ञापन।
खुरई,,  वहीं दूसरी ओर खुरई,को जिला बनाओ समिति भी अपनी अलग लड़ाई लड़ रही है।और उनको सामाजिक संगठनों द्वारा समर्थन मिलने लगा है। बीते रोज अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज द्वारा एवं अखिल भारतीय यादव समाज द्वारा एवं अखिल भारतीय सिख समाज द्वारा भी पृथक पृथक खुरई को जिला बनाने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे है।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!