A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़ताज़ा खबरदन्तेवाड़ा
Trending

इनामी माओवादी दम्पती ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा, 13 अगस्त 2024। जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है। इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है ।नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके मलांगेर एवं कांगेरवेली एरिया कमेटी अन्तर्गत क्रमशः
1. *मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया इंचार्ज भीमा उर्फ पवन माड़वी पिता मल्ला माड़वी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी तनेली पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा (ईनामी 05 लाख*)
2. *प्लाटून नम्बर 31 की सदस्या श्रीमती विमला मड़काम पिता मंगडू, पति पवन उर्फ भीमा माड़वी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवालीकरका थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा (ईनामी 02 लाख)* ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू  (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 13.08.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भापुसे0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

🔸उक्त माओवादी दम्पती को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा

🔸आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गयी।इसके साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएग।

🔸लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 193 ईनामी सहित कुल 861 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!