छत्तीसगढ़
Trending

*शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप..* *मुख्य मार्गो पर जगह जगह हो रहा लोडिंग अन लोडिंग का काम..* *राजनांदगांव की यातायात व्यवस्था से आम नागरिक परेशान..* *जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन..*

*शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप..* *मुख्य मार्गो पर जगह जगह हो रहा लोडिंग अन लोडिंग का काम..* *राजनांदगांव की यातायात व्यवस्था से आम नागरिक परेशान..* *जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन..*

प्रेस वार्ता
विशेष प्रतिनिधि राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)

*शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप..*
*मुख्य मार्गो पर जगह जगह हो रहा लोडिंग अन लोडिंग का काम..*
*राजनांदगांव की यातायात व्यवस्था से आम नागरिक परेशान..*
*जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन..*

राजनांदगांव । शहर की बदहाल यातायत व्यवस्था को सुधारने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मोर्चा खोल दिया। पार्टी ने जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौंप कर यातायत विभाग को मुख्यमर्गो में होने वाले लोडिंग अन लोडिंग से अवगत कराया साथ ही नो एंट्री घोषित बाजार क्षेत्र के व्यस्त मार्गो में निजी स्कूल बसों की एंट्री की एंट्री का मुद्दा भी उठाया ।

श्री देवांगन ने आरोप लगाया कि यातायात विभाग सिर्फ दो पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करती है जबकि निजी स्कूल बस संचालकों व बड़े व्यापारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करती है जिससे वे बेरोक टोक के नियमो की धज्जियां उड़ाते हैं जिसका खामियाजा पैदल चलने वाले, सायकल सवार, दो पहिया वाहन व छोटे वाहन चालको हादसे के रुप में भुगतना पड़ता है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को ऐसे मामलो में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की हैं मांगे पूरी नहीं होने पर आम जानता के हित में एक बड़े जन आंदोलन की चेतावनी दी।

ऑल इंडिया मीडिया असोसिएशन बीपीएस नागपूर
मुख्य संपादक
पोलिस मित्र महासंघ नागपूर शहर अध्यक्ष नागपूर

Back to top button
error: Content is protected !!