
वृद्धा आश्रम में कार्यकर्ताओं के साथ किया फल वितरण एवं वृक्षारोपण
रायगढ़ । संसार में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपने जीवन के खास दिन जश्न और दिखावे के साथ नहीं बल्कि सादगी और ज़रूरतमंदों के साथ मनाते हैं।

उसके बाद अपने साथियो के बूढ़ीमाई के दरबार मे मत्था टेक आशीर्वाद ग्रहण किया ..!
इस मौके पर उन्होंने कहा कि में ईश्वर का शुक्रगुज़ार हूं कि उसने मुझे एक और सुखदायी साल देकर मेरी उम्र को बढ़ाया ,लेकिन हम सब को इस खास पलो को ऐसे ही अच्छे लोगो के बीच जाकर मनाना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता सुरेन्द्र बघेल,गुरुदास महंत,मनीष महंत,संजय पटेल,किशोर श्रीवास,पुष्पेंद्र त्रिपाठी,श्याममहंत,दोहन पटेल,प्रहलाद विश्कर्मा, विनोद महंत, रंजीत विश्वकर्मा,टेसू सिदार दिलीप महंत पीताम्बर महंत आदि भी मौजूद रहे..!
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.