A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

जिले में विद्युत संबंधित समस्या होने पर क्षेत्रानुसार संबंधित विद्युत अधिकारियों से कर सकेंगे संपर्क

जिले में विद्युत संबंधित समस्या होने पर क्षेत्रानुसार संबंधित विद्युत अधिकारियों से कर सकेंगे संपर्क

 

सरमथुरा धौलपुर

नाहर सिंह मीना

 

23 aug!

धौलपुर, 23 अगस्त। जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधित शिकायत को जयपुर डिस्कॉम द्वारा स्थापित विद्युत शिकायत केन्द्र एवं फोन नम्बरों पर दर्ज करवा सकते हैं तथा साथ ही वह अपनी शिकायतों से अपने क्षेत्र के अनुसार संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करा सकते हैं जिससे उनकी शिकायत का निगम नियमानुसार निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके। विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए वह टोल फ्री नम्बर 18001806507 एवं 0141-2203000, वॉट्सएप नम्बर 9414037085, नियंत्रण कक्ष नम्बर 9414029319 व 05642-220010, बिजली मित्र ऐप्लिकेशन, 181 जन सम्पर्क पोर्टल, ई-मेल helpdesk@jvvnl.org पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अधीक्षण अभियन्ता जयपुर डिस्कॉम धौलपुर आर. के. वर्मा ने बताया कि आमजन क्षेत्रानुसार क्षेत्र धौलपुर शहर डी-1 क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता पूजा अग्रवाल मोबाईल नं. 9413390743, शहर डी-2 क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता किरन कुमार मो. नं. 9413390744, शहर डी-3 क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता सुमन चौहान मो. नं. 9414022750, धौलपुर शहरी क्षेत्र के लिए सहायक अभियन्ता सत्यपाल मीना मो. नं. 9413390702, धौलपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता आकाश शिवहरे मो. नं. 9414022753, जाटौली क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता अंशुमान सैंगर मो. नं. 9413381215, मनियां क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता अजय कुमार वर्मा मो. नं. 9413390745, धौलपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए सहायक अभियन्ता ग्रामीण धौलपुर अनुराग मित्तल मो. नं. 9413390703, राजाखेड़ा शहरी क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता शहरी राजाखेड़ा प्रशांत यादव मो. नं. 9413390750, राजाखेड़ा ग्रामीण क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीण राजाखेड़ा विशाल जैसवाल मो. नं. 9413390751, मरैना क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता मरैना मयंक मिश्रा मो. नं. 9413390750, राजाखेड़ा क्षेत्र के लिए सहायक अभियन्ता राजाखेडा आर. डी. मीना मो. नं. 9413390705, धौलपुर/राजाखेड़ा क्षेत्र के लिए अधिशाषी अभियन्ता धौलपुर एम. के. गुप्ता मो. नं. 9413390689, बाड़ी शहरी क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता शहरी बाड़ी आयुशराज गुप्ता मो. नं. 9414041684, बाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीण बाड़ी विजेन्द्र सिंह मो. नं. 9413390747, बाड़ी क्षेत्र के लिए सहायक अभियन्ता बाड़ी मोहम्मद अकरम खान मो. नं. 9413390704, बसेड़ी क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता बसेड़ी राहुल उपाध्याय मो. नं. 9414022746 एवं सहायक अभियन्ता बसेड़ी आर. डी. मीना मो. नं. 9414040117, सरमथुरा शहरी क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता शहरी सरमथुरा शिवसिंह मीना मो. नं. 9413390749, सरमथुरा ग्रामीण क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता बोरोली सरमथुरा हरिओम शर्मा मो. नं. 9413384254, सरमथुरा क्षेत्र के लिए सहायक अभियन्ता सरमथुरा प्रवेन्द्र सिंह जादौन मो. नं. 9413384260, सैंपऊ क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता सैंपऊ शिवओम विश्नोई मो. नं. 9413390746 एवं सहायक अभियन्ता सैंपऊ पुष्वेन्द्र सिंह मो. नं. 9413384438, कोलारी/बसईनबाव क्षेत्र के लिए कनिष्ठ अभियन्ता कोलारी मोहम्मद सैफ मो. नं. 9413384393, बाड़ी/सैंपऊ/सरमथुरा/बसेड़ी क्षेत्र के लिए अधिशाषी अभियन्ता बाड़ी एम.आर विश्नोई मो. नं. 9414022745 से सम्पर्क कर अपनी विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!