
कोरबा ब्यूरो :- नेशनल हाईवे की उरगा-चांपा फोरलेन सड़क पर दूसरे दिन भी लोग परेशान रहे। बरपाली और उरगा के पास सड़क के गड्डों में पानी भरा रहा। जिसमें वाहनों के पहिए डूब जाते हैं। इधर राम्पुर विधायक फूल सिंह राठिया ने सड़क की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।
विधायक ने कहा है कि भाजपा सरकार का दावा एनएचएआई के अधिकारी फेल करने में लगे हुए हैं। क्षेत्र की जनता सड़क निर्माण की वजह से 7 साल से परेशान है। ठेका
सड़क के गड्डों में भरा पानी।
कंपनी ने जहां पर भी सर्विस रोड बनाया है वह भी उखड़ गई है। सड़क की गुणवत्ता भी खराब है। इसकी जांच होनी चाहिए। बारिश के पहले सड़कों को ठीक कर दिया गया होता तो यह स्थिति नहीं बनती। बरपाली के पास रोज हादसे हो रहे हैं। सड़क निर्माण की जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन को
राखड़ डालकर जान जोखिम में डाल रहे अफसरः द्विवेदी
फिनिक्स यूथ ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा कि राखड़ पाटकर ठेका कंपनी और अधिकारी लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। राखड़ बहकर तालाब और खेतों में जा रहा है। लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस मामले में शीघ्र ही थाना में अपराध दर्ज कराया जाएगा।
भी इस ओर ध्यान देने कहा है। विधायक ने कहा कि जब से फोरलेन सड़क बन रही है तब से जनता परेशान है। आम लोगों के चलने के लिए कोई सड़क ही नहीं बनी है। सर्विस रोड और डायवर्सन सड़क का डामरीकरण नहीं कराया गया है।