
सरकारी पिस्टल लेकर फरार घूसखोर इंस्पेक्टर रामसेवक की तलाश शुरू
बरेली। सरकारी पिस्टल लेकर फरार हुए आरोपी घूसखोर इंस्पेक्टर रामसेवक की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। साथ ही दोनों अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को भी टीम लगी है ताकि सौदे को लेकर सच्चाई सामने लाई जा सके। रिश्वतखोरी में फंसे इंस्पेक्टर रामसेवक को एसएसपी ने बृहस्पतिवार को ही निलंबित कर दिया था। रामसेवक के बारे में बताया जा रहा है कि कार्रवाई की भनक लगने पर रामसेवक वर्दी में ही फरार हो गया था। वह अपना सीयूजी और पर्सनल नंबर भी मौके पर छोड़ गया था जिससे उसकी लोकेशन की जानकारी न मिल सके। इंस्पेक्टर का सीयूजी नंबर अब थाने के इंस्पेक्टर क्राइम के पास है। हालांकि तलाशी में सरकारी पिस्टल अफसरों को नहीं मिला है, इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पिस्टल साथ ले गया है। इंस्पेक्टर मूल रूप से हरदोई जिले का निवासी है और फिलहाल उसका परिवार लखनऊ में रह रहा है। इस लिहाज से पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों जगह गई है, लेकिन उसका पता नहीं लगा है। उसको करीबियों के यहां भी तलास किया जा रहा है। चर्चा ये भी है कि इंस्पेक्टर अपने रिश्तेदार विधायक के संरक्षण में जाकर बचने का प्रयास कर रहा होगा। वहीं सात लाख रुपये लेकर छोड़े गए आलम और नियाज की तलाश भी हो रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद सच्चाई सामने आ सकेगी कि स्मैक या अफीम कितनी मात्रा में उनके पास थी जिसमें कार्रवाई से बचने को उन्होंने डेढ़ घंटे के अंदर इतनी बड़ी रकम दे दी।