
*रोहित यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर जगह-जगह स्वागत*रोहित यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर जगह-जगह स्वागत*
कतरास.राष्ट्रीय जनता दल के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर शनिवार को कतरास थाना चौक,भटडमुरना मोड, सोनारडीह आदि जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.उन्हें फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया.कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. रोहित यादव ने कहा कि बाघमारा के उन्नति और विकास और बेरोजगारी दूर करने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी का जो भी आदेश होगा उसका पालन करेंगे. मौके पर पप्पू दुबे, सोनू शर्मा,पोरेश दसौंधी, शौकत खान आदि शामिल थे.*कतरास.राष्ट्रीय जनता दल के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर शनिवार को कतरास थाना चौक,भटडमुरना मोड, सोनारडीह आदि जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.उन्हें फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया.कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. रोहित यादव ने कहा कि बाघमारा के उन्नति और विकास और बेरोजगारी दूर करने के लिए पार्टी में शामिल हुए हैं. पार्टी का जो भी आदेश होगा उसका पालन करेंगे. मौके पर पप्पू दुबे, सोनू शर्मा,पोरेश दसौंधी, शौकत खान आदि शामिल थे.