
काम करते समय छत से गिरा मजदूर, मौत सिर में चोट लगी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
पाली में एक मजदूर सोमवार को मकान निर्माण का काम करते समय दो मंजिला इमारत से नीचे गिर गया हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चंडावल हाल पाली के राजेंद्र नगर में रहने वाले 38 साल के सूरेश पुत्र चेनाराम रेगर 72 बालाजी मंदिर के निकट साथी मजदूरों के साथ सोमवार को काम कर रहा था। इस दौरान पेर फिसलने से वह दो मंजिल से निचे गिर गया। हादसे मैं उसके सिर में गंभीर चोट लगी उपचार के लिए उसे तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई हदसे की जानकारी मिलने पर अस्पताल के मृतक के परिजन भी पहुंचे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी।