
लुकमान पुर में 4लाख नगदी सहित सोने के जेबर चोरी
हरदोई शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पूर्व के एक माह से हो रहीं चोरियों का सिलसिला नहीं रूक रहा है।नगर सहित गांवों में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है। वहीं चोरी की घटनाओं को दे रहा है अंजाम ताबड़तोड़ चोरी की इन घटनाओं से लोगों में अब भय व्याप्त हो रहा है।पुलिस द्वारा अब तक किसी घटना का पर्दाफाश न कर पाने से से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। और वह लगातार चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम । कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के गांव लुकमानपुर में। सोमवार की रात फौजेलाल दुवे के घर ताला तोड़कर 4लाख की नगदी सहित लाखों के जेंडर पर हाथ साफ कर दिया।सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने गांव जाकर मौके का निरीक्षण किया।पीड़ित की ओर से कोतवाली में अज्ञात लोगों के नाम तहरीर दी गयी है। बताते चलें अभी 22 दिन पुर्व मेंहूंसेपुर गांव में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया चोरों ने तीन घरों मेंलाखों की नगदी सहित लगभग 18 लाख की चोरीकी घटना को अंजाम दिया ।चौथै घर में लोगों के जागने और चिल्लाने पर चोर मार समेट कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।लगातार चोरियों से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोशहै। पुलिस उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की बात कह रही है।