
रामटीला गाजनगढ़ पर श्री राकावत बोर्डिंग हाउस संस्था सोजत पट्टी द्वारा दो दिवसीय बाबा का भंडारा का आयोजन।। पाली रोहट क्षेत्र के रामटीला गाजनगढ़ पर श्री राकावत बोर्डिंग हाउस संस्था सोजत पट्टी श्री रांकावत युवा संस्था पाली द्वारा दो दिवसीय 30 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक बाबा का भंडारा का आयोजन किया जा रहा है आज पहले दिन हजारों की संख्या में रामदेवरा जाने वाले यात्रियों ने भंडारे में निशुल्क प्रसादी का लाभ लिया इस दौरान झूमर दास अध्यक्ष सोजत पट्टी, कन्हैया लाल बोरावड़, नेमीचंद बोरावड़, दिनेश बोरावड़ अध्यक्ष युवा मंडल पाली, बंसीलाल खारौड़, किशोर पेशवा, कानदास सुराणा, बाबू दास जी, 11 दास जी, बाबूलाल जी सोजत, उदाराम माधावत, राधेश्याम जी, बाबूलाल गोरवाल, मोहन जी माधावत खारड़ा, सोहन दास खारड़ा ,आयोजन करता समस्त राकावत ब्राह्मण समाज। मौके पर देदाराम पटेल, सेठ पुरुषोत्तम जी, मेडिकल सहयोगी डॉक्टर भागीरथ पटेल मौजूद रहे








