
‘ अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी छोड़ व्यक्तिगत रुचि लेकर कराएं विकास कार्य : कमिश्नर
आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी . की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों एवं 50 करोड़ से अधिक की अपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई । मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय और सामंजस्य के साथ शासन से प्राप्त लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित कर योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों को दिलाना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए प्रत्येक अधिकारी सत्यनिष्ठा जनहित के कार्यों के प्रति होनी चाहिए । जनशिकायत निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है । आईजीआरएस , सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न दिवसों में प्राप्त प्रकरणों को समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें । मंडलायुक्त ने 30 से ऊपर रैंक एवं ई , डी और सी श्रेणी वाले विभागीय अधिकारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश देते हुए यह भी कहा कि यदि अगले माह की समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों में प्रगति नहीं आती है तो उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई के लिए होना पड़ेगा । बैठक में मण्डल के सभी सीडीओ एवं विकास से सम्बन्धित अधिकारी 70 उपस्थित रहे ।