A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

इनामी आरोपी को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

₹500000 की की थी धोखाधड़ी

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में लंबित अवध से चल रहे 420भा,द वी के मामलों में जल्द निराकरण किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए थाना प्रभारी कुठला निरिक्षक अभिषेक चौबे द्वारा काफी समय से लंबित चल रहे अपराधों की समीक्षा कर कैसे आरोपियों की तलाश  पता सजी करते हुए विशाल से 5 साल से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया

आपको ज्ञात हो कि थाना कोटा में वर्ष 2019 में नमन जैन पिता स्वर्गीय योगेश जैन निवासी धमतरी छत्तीसगढ़ द्वारा थाना कुठला में जड़ी बूटी का कल आलस देकर एवं षड्यंत्र कर बाग में रखे 5 लख रुपए की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 764 पब्लिक 2019 धारा 420 120 बी भादवी का पंजीबद्ध किया एवं थाना कोटा पुलिस द्वारा विवेचना में दिया गया विवेचना के दौरान धनपत्रम वेदराज उर्फ जयपाल जनता पिता महाजो जनता रावत र्उम्र 49 वर्ष निवासी इंदिरा पुजारीपुरा थाना इंदिरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़, अग्रवाल पार्टी उर्फ सुरपाल पारडी पिता स्वर्गीय सीनियर पार्टी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ा थाना रीठी बिट्टू सिंह पार्टी पिता केसरी सिंह पार्टी उम्र 35 वर्ष निवासी हरदुआ मैदान टेकारी थाना रेट की हाल ग्राम परसवारा थाना शाहनगर जिला पन्ना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया

आरोपी बीर सिंह पारधी ग्राम खडौला थाना कुठला अरुण पारडी निवासी ग्राम खेड़ा थाना कुठला की तलाश की जा रही थी जो फरार चल रही थी आरोपी की तलाश हेतु कटनी पुलिस अधीक्षक₹2000 की इनाम की घोषणा की थी थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की गई जो फरार आरोपियों की मुखबीर के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया और  न्यायालय द्वाराआरोपियों को जेल भेज दिया गया थाना प्रभारी कुर्ला अभिषेक चौबे सहायक उप निरीक्षक  तीरथ प्रसाद तेकाम साहयक उप निरीक्षक मनसुख लाल साहू प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा रामेश्वर सिंह अजय यादव बालकृष्ण तिवारी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

छोटी बड़ी खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें  8103306266

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!