[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरताज़ा खबरमध्यप्रदेश

वायु सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने की मांग।

जबलपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का शोषण बंद हो पढ़ें पूरी खबर....!

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

जबलपुर से जिला प्रमुख राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ जबलपुर एयरपोर्ट पर रोज लगभग 500 यात्री आते एवं जाते हैं तथा जो यात्री जबलपुर आते हैं उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

क्योंकि विमानतल पर टैक्सी चालक मनचाहा किराया यात्रियों से वसूलते हैं। वायु सेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने इस अवसर पर बताया कि जबलपुर विमानतल पर जो यात्री का आगमन प्रथम बार होता है वह जबलपुर एवं यहां के सिस्टम के प्रति सकारात्मक भाव नहीं रखते चंद टैक्सी चालक मनचाहे रेट पर यात्रियों को उनके तय स्थान पर जिस दर पर छोड़ते हैं वह अत्यधिक है। इस प्रक्रिया पर त्वरित लगाम लगाने की आवश्यकता है तथा डुमना विमानतल के अधिकारियों को इसमें यात्रियों के हितार्थ शीघ्र आवश्यक कदम उठाने चाहिए। वायु सेवा संघर्ष समिति के जितेंद्र पचौरी, मनु तिवारी ,अरुण पवार ,सोहन परोहा, दीपक सेठी ,हिमांशु राय, बसंत मिश्रा, प्रीति चौधरी आदि लोगों ने मांग की है की डुमना विमानतल पर भी रेडियो टैक्सी का अलग से पार्किंग स्थल बनाया जाए जिससे यात्रियों को सफलता हो सके।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!