A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटिजन फीडबैक की भागीदारी सुनिश्चित करने अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया

समय-सीमा बैठक में अपर कलेक्टर राजेश शाही के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटिजन फीडबैक की भागीदारी सुनिश्चित करने अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण में कुल 9500 अंकों में नागरिकों की 60 प्रतिशत भागीदारी होती है जिसमें सभी निवासियों से सर्वेक्षण से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और उनसे स्वच्छता फीडबैक लिया जाता है।

 

सभी शासकीय भवनों में निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्वच्छता बरकरार रखने के निर्देश दिए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण में सभी शासकीय भवनों का मापदंड किया जाता है अतः सभी सरकारी भवन में स्वच्छता व्याप्त रहे तथा उत्सर्जित कचरा एक जगह एकत्रित रखें और एकत्रित कचरे को नगर पालिका परिषद सीधी की कचरा गाड़ी में भरकर कर प्रसंस्करण इकाई में ले कर जाएगी। इसी प्रकार सभी विद्यालयों में वांछित स्वच्छता के मापदंडों का अनुपालन करने नगर पालिका के द्वारा स्कूल में दौरा कर समझाइए दी जाएगी। यह नगर पालिका परिषद सीधी की सकारात्मक पहल है। सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग करके शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में आगे बढ़ने के प्रयास किए जाएंगे जिसमें नागरिकों की सहभागिता सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। जब तक व्यवहार परिवर्तन नहीं होगा तब तक संसाधनों के होने के बावजूद भी कचरा फेंकने की प्रवृत्ति बनी रहती है। सभी शासकीय सेवकों को व्यवहार परिवर्तन की दिशा में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!