
स्व .दौलत राम शर्मा शास.स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में शिक्षक दिवस मनाया गया
रिपोर्ट :- प्रशान्त पटेल
कसडोल l स्व .दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमे राष्ट्र में समाज में देश में शिक्षको की भूमिका योगदान का बखान करते हुए शिक्षको के सह सम्मान में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ .खुर्सीद खान के मार्गदर्शन आनुसर शिक्षक दिवस समारोह आयोजित करने पर सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा देश राष्ट्र में अपना शिक्षा के प्रति महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु मार्गदर्शन किया , जिसमे उपस्थित वरिष्टप्राध्यापक ए.एल पटेल , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व्ही .टंडन (सहायक प्राध्यापक भौतिक शास्त्र), द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं ज्योतिबा फूले जी को नमन करते हुए शिक्षा के प्रति राष्ट्र समाज में योगदान को उजागर किया तथा सभी छात्र छात्राओं को देश राष्ट्र में अपना शिक्षा के प्रति योगदान देने हेतु मार्गदर्शित किया। महाविद्यालय प्राध्यापकगण के श्रीमती संजू लता पटेल (सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी)आई.क्यू.एसी,/एन . ई.पी,प्रभारी ,के द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व की जानकारी दी,युगल किशोर पटेल (सहायक प्राध्यापक हिंदी) कमल कांत बर्मन (सहायक प्राध्यापक इतिहास),एच.के पटेल (सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र), दीप्ति महिलांग (सहायक प्राध्यापक आईटी) अतिथि व्यखायता संतोष राय (राजनीति विज्ञान), राकेश रत्नाकर(वाणिज्य), आशीष जायसवाल (वनस्पति शास्त्र), प्रीति कीर्ति (प्राणिशास्त्र) डॉ दिनेश कठोतिया (भूगोल), लीला प्रसाद (गणित) जिसमे उपस्थित छात्रा संजेयता श्री पटेल,महाविद्यालय स्वंसेवक सूरज यादव, ऋतिक सेन , फुलेस्वरी बंजारे, समीर कोसरिया, लाकेश्वर प्रसाद,अनीश , सदानंद, दीनानाथ पैकरा, बिंदु पैकरा, गोमती पैकरा गुलशन कुमार आदि समस्त महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपतिथ थे।