A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्रिकेटजमशेदपुरताज़ा खबर

कीनन स्टेडियम का शानदार इतिहास रहा है।

वर्तमान में झारखंड राज्य के स्टील नगरी जमशेदपुर में स्थित कीनन स्टेडियम जहाँ कभी मेरिलबाॅन क्रिकेट क्लब एवं कॉमनवेल्थ एकादश की क्रिकेट टीम खेलने आया करती थी।यह स्टेडियम की स्थापना टाटा स्टील कंपनी के द्वारा टाटा स्टील के पूर्व जेनेरल मेनेजर जाॅन लारेंस कीनन के नाम पर वर्ष 1939 में जमशेदपुर के विष्ठु पुर इलाके में की गयी थी।यह स्टेडियम मुख्यतः क्रिकेट व फुटबाल के लिए बनाया गया था।अविभाजित बिहार की क्रिकेट टीम का यह घरेलू मैंदान हुआ करता था साथ ही बिहार क्रिकेट संघ का मुख्यालय भी यहीं था।इस मैंदान में पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैंच का आयोजन 1939-40 सत्र में दिसंबर 1939 में बिहार बनाम बंगाल के बीच हुआ था। इसी स्टेडियम में बिहार रणजी टीम ने 1947-48 सत्र में जनवरी 1948 में दिल्ली को हराकर रणजी ट्रॉफी में पहली जीत हासिल की थी।इस मैंदान में पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैंच 7 दिसंबर 1983 को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।तो वही एक मात्र महिला टेस्ट मैंच 24 से 27 नवंबर 1995 में भारत बनाम इंग्लैण्ड के बीच खेला गया था। यहाॅ पहला महिला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैंच 1जनवरी 1978 को आस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था।इस स्टेडियम में अंतिम महिला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैंच 29 फरवरी 2004 को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।तो अंतिम पुरूष अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैंच 12 अप्रैल 2006 को भारत बनाम इंग्लैण्ड के बीच खेला गया था।हालांकि रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन जाने के बाद यहाॅ मैंचो का आयोजन बंद हो गया है।74 से अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैंचों  का भी आयोजन यहाॅ हो चुका है।कभी पूर्वी भारत का दूसरा सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट आयोजन स्थल हुआ करता था यह स्टेडियम।

GOPAL MISHRA (GOPESH)). BEGUSARAI BIHAR

क्रिकेट विश्लेषक,खेल जर्नलिस्ट,क्रिकेट प्रशिक्षक,क्रिकेट सलाहकार, क्रिकेट अंपायर,पर्यावरण प्रेमी।मेहनत,धैर्य की सीमा से परे अद्भुत,इंसान। ##खेल ही जीवन है जीवन ही खेल है। वर्तमान समय में एक खेल ही ऐसा विकल्प है जिसके माध्यम से हम बेहतर व्यक्तित्व व समाज का निर्माण कर सकते हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!