[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

*महंत विद्यालय नरधा से 9 स्काउट राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में शामिल*

रिपोर्टर घनश्याम प्रधान

आदर्श युवा शिक्षण समिति द्वारा संचालित महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरधा से 9 स्काउट राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर के लिए चयन हुआ है। यह पुरस्कार भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ के माध्यम से दिया जाता है जो की बच्चों की मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए प्रेरित किया जाता है।

स्काउट दल में प्रवेश के लगभग ढ़ाई साल बाद राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है जिसमे स्काउट संस्था के सभी नियम और अनुशासन को पालन करते हुए अपने मंजिल तक पहुंच पाए है।

इस तरह हमारे संस्था के प्रबंधक श्री यशवंत महिलंगे जी, अध्यक्ष श्री श्यामलाल नवरत्न जी, ईश्वर लाल सोनवानी जी, संस्था प्रमुख श्री पी एल पटेल जी, जी आर पटेल जी ए डी घृतलहरे जी, एस एल साहू, डी के जायसवाल, एम के पटेल, वी के कैवर्त्य, जे के साहू, एस आर पटेल, एन के देवांगन, आर कुर्रे, एच एल मिरी, डी के साहू, डी साहू, एन कर्ष, एन साहू, एस राय, प्रभा खुटे, शुष्मा साहू, स्काउट मास्टर श्री बसंत कुमार कोसले, श्री हीरालाल प्रधान और गाइड कैप्टन श्रीमती आशा देवांगन आदि शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकनाए प्रदान की।।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!