A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

एएमयू शिक्षक डा . हारिस हसन खान राष्ट्रीय भू - स्थानिक संकाय फेलो पुरस्कार से सम्मानित

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

एएमयू शिक्षक डा . हारिस हसन खान राष्ट्रीय भू – स्थानिक संकाय फेलो पुरस्कार से सम्मानित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रिमोट सेंसिंग और जीआईएस अनुप्रयोगों के अंतः विषयी विभाग के अध्यक्ष डॉ . हारिस हसन खान को राष्ट्रीय भू – स्थानिक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है । उन्होंने यह पुरस्कार ओपन जीआईएस दिवस समारोह के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे ( आईआईटीबी ) में राष्ट्रीय भू – स्थानिक संकाय फेलो पुरस्कार आईआईटी बॉम्बे के निदेशक प्रो . शिरीष केदारे से प्राप्त किया । राष्ट्रीय भू – स्थानिक पुरस्कार , एफओएसएसईई ( जीआईएस ) परियोजना , आईआईटी बॉम्बे की एक पहल है , जिसका आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के आईसीटी ( एनएमईआईसीटी ) के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तत्वाधान में किया जाता है ।

Back to top button
error: Content is protected !!