
कुचामन सिटी:- कुचामन आज भांवता रोड़ स्थित शिव मंदिर में कुमावत महिला मंडल मीटिंग आयोजित की गई ,आगामी नवरात्रि में मण्डल की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी कन्यापूजन व गरबा महोत्सव को लेकर योजना मीटिंग रखी गई , मण्डल की अध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमावत ने बताया की नवरात्रों में 2 दिवसीय गरबा रास-2024 महोत्सव होगा जिसमें एक दिन कन्यापूजन कार्यक्रम रहेगा व दूसरे दिन मातृपितर पूजन कार्यक्रम उसके बाद गरबा व डांडिया कार्यक्रम रहेगा। इस दौरान कुमावत विकास समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार फौजी ,उपाध्यक्ष किशनलाल छापरवाल, ओमप्रकाश बारवाल,किशोर नोखवाल ,महामंत्री मोहन घोड़ेला ,किशन मारवाल सहित कार्यकरणी का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मण्डल की सचिव संजु जेठीवाल ,कोषाध्यक्ष संजु छापरवाल, उपाध्यक्ष मीरा बारवाल,सुमित्रा बारवाल,पद्मादेवी कुमावत ,मंजू कुमावत, ललिता उजीवाल,कांता कुमावत सहित मण्डल की सदस्या उपस्थित रहीं।