A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
Trending

व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने की नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक से मुलाकात स्वागत करने के साथ साथ ज्वलंत समस्याओं से भी अवगत कराया

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने की नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक से मुलाकात स्वागत करने के साथ साथ ज्वलंत समस्याओं से भी अवगत कराया

अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभाकर चौधरी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया गया और उन्हें महानगर की ज्वलंत समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए इनके निराकरण की मांग की । इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा एवं महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने पुलिस उप महानिरीक्षक से वार्ता करते हुए कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है जिसमें कुट्ट जिंजर आदि की बिक्री छोटी दुकानों व रेहड़ी पटरी पर भी हो रही है । वहीं देहली गेट , खैर रोड , तुर्कमान गेट , सराय लवरिया , सराय हकीम आदि में सबसे अधिक यह कार्य देखा जा सकता है और इस पर जनहित में अतिशीघ्र रोक लगाई जाने की अति आवश्यकता है । इसके अलावा विभिन्न चौराहों पर अधिकांश तौर पर जाम की स्थिति बनी रहती है जबकि ऐसे में सभी चौराहे कम – से – कम 100 मीटर तक अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए । जिला महामंत्री एमए खान गांधी व संजीव अग्रवाल ने कहा ई – रिक्शा का संचालन व्यवस्थित किया जाए और बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चलाने पर इन पर सख्ती से रोक लगाई जाए साथ ही इनके रूट भी तय किये । इस दौरान महानगर महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह , अमित सारस्वत , प्रदीप वर्मा , वीरेंद्र सिंह , हरेंद्र सिंह , अमित शर्मा , अजय शर्मा , नीरज कुमार , नसरुदीन मलिक और इसरार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!