
कुचामन सिटी:- अग्रसेन जयंती 2024 के अंतर्गत कल कक्षा 1-3 के बच्चों के लिए *”जम्पिंग ब्लास्ट”* नामक रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल में बच्चों को 1 मिनट के भीतर अपने पैरों से जितने अधिक गुब्बारे फोड़ने थे, उतने अधिक अंक हासिल करने का मौका मिला। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दिलचस्प मुकाबले में प्रथम स्थान मानवी अग्रवाल पुत्री रमेश अग्रवाल ने प्राप्त किया जिन्होंने सबसे ज्यादा गुब्बारे फोड़कर बाजी मारी।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुरली बाँसवाला एवं राजू मोर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों के इस आनंदमयी खेल का सफल संचालन किया।
- अग्रसेन जयंती 2024 के अंतर्गत बच्चों के लिए “फैंसी ड्रेस” प्रतियोगिता का आयोजन
![]()
![]()
![]()
किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कड़ी मेहनत और रचनात्मकता से कार्यक्रम को विशेष बना दिया। तीन अलग-अलग ग्रुप्स में बंटे बच्चों ने विविध सामाजिक संदेश और धार्मिक पात्रों को दर्शाते हुए अपनी प्रस्तुतियां दीं। पूरे प्रोग्राम में विशेष आकर्षण रामलला की झांकी रही। बच्चों ने शिवजी, त्रिनेत्र, भागवत गीता, शिक्षक, रानी लक्ष्मी बाई, कृष्ण भगवान आदि के रूप में मंच पर आकर सबको प्रभावित किया। मंच संचालन ज्योति मोर , सौरभ डालुका ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम में ग्रुप – ए (प्लेग्रुप – एच.के.जी.) में प्रथम स्थान: लक्ष मोर (पुत्र श्री चेतन मोर) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान चित्रांश बंसल (पुत्र श्री जयप्रकाश डालुका) को दिया गया।
ग्रुप – बी कक्षा 1 – 2 तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम स्थान नविका अग्रवाल (पुत्री श्री नवदीप खोखरिया) ने प्राप्त किया। और द्वितीय स्थान मिशिका अग्रवाल (पुत्री श्री परमेश्वर अग्रवाल) ने प्राप्त किया।
ग्रुप – सी कक्षा 3 – 5 के बच्चों के लिए प्रथम स्थान तुलसी अग्रवाल (पुत्री श्री मधुसुधन जी अग्रवाल) प्राप्त किया। द्वितीय स्थान भव्या अग्रवाल (पुत्री श्री आशीष जी बूड़सूवाला) ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में Dr. V.K. Gupta (PMO, सरकारी अस्पताल, कुचामन), संतोष बंसल (मैनेजर, CBI बैंक, कुचामन), और ललित कुमार गुप्ता (सहायक अभियंता, नगर परिषद, कुचामन) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके प्रयासों को सराहा।
इस प्रतियोगिता ने बच्चों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि समाज के लिए महत्वपूर्ण संदेश देने का भी एक मंच प्रदान किया।
*अग्रसेन जयंती 2024: समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं और विशिष्ट सहयोगियों का भव्य सम्मान समारोह*
अग्रसेन जयंती 2024 के विशेष अवसर पर समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह सम्मान उन सभी विद्यार्थियों को समर्पित था जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल कर समाज का गौरव बढ़ाया है।
इस साल सीए, सीएमए, सीएफए, बीटेक, और राज्य स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, 10वीं और 12वीं कक्षा में समाज स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं और परीक्षाओं में भी अपनी मेहनत और लगन से समाज का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने इन विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत बताया। यह सम्मान समारोह समाज के युवाओं को आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास था। इस कार्यक्रम में समाज समिति अध्यक्ष नंदकिशोर सांभरवाला, सचिव मुरलीमनोहर स्नेही, कोषाध्यक्ष नथमल जी शेखराजका, श्याम जी खोखरिया, संजय जी मोर, नवलकिशोर जी डालुका, अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष आशीष बुडसुवाला, सचिव सौरभ डालूका, कोषाध्यक्ष हिमाशु मोर, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला खोखरियां, सचिव सुनीता मंडावाला, कोषाध्यक्ष संगीता पेमजीवाला आदि उपस्थित रहे।
साथ ही, अग्रसेन जयंती के इस अवसर पर समाज के उन विशिष्ट सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने योगदान से समाज की उन्नति और विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके स्नेह और सहयोग से समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद मिली है।
समारोह में समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोगों ने भाग लिया, और इस भव्य आयोजन ने समाज के बीच एकता और आपसी सहयोग की भावना को और मजबूत किया।