A2Z सभी खबर सभी जिले की

सुबह की बड़ी खबरें..29/07/24

 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ,आज सुबह मंदिर में करेंगे अभिषेक पूजा,गौ सेवा,उसके बाद सीएम लाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,आज सुबह 10.30 बजे होगा धार्मिक कार्यक्रम,मेवालाल गुप्ता गुरुकुल विद्यालय कार्यक्रम में,गोरखपुर में चार कमरों का अनोखा गीडा,मुख्यमंत्री योगी आज 11.30 बजे के करीब सीएम योगी नाटक गीडा,सीएम योगी पेप्सिको कलाकारों का उदघाटन,शीतल पेय बॉटलिंग एवं उद्यम उत्पाद उत्पादन का उदघाटन,मुख्यमंत्री योगी आज 11.30 बजे का अंत,गीडा क्षेत्र के 48.24 नोएडा में विस्तृत है योजना, गाजियाबाद औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-7 में होने वाला कार्यक्रम

➡मुरादाबाद- टीचर के अश्लील फोटो को वायरल करने का मामला, दोनों छात्रों ने स्कूल से की थी अश्लील फोटो वायरल, टीचर के ट्रायल फोटो को छात्रों ने किया था वायरल, एआई तकनीक के माध्यम से बनाया गया अश्लील फोटो, दो छात्रों ने स्कूल से किया अश्लील फोटो वायरल वायरल,छात्रों के अलग-अलग तरह के ग्राफिक्स, टीचर के द्वारा छोटी-छोटी बातों पर टोके जाने से थे क्षुब्ध,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नामी स्कूल का मामला 

➡कन्नौज- बारिश के अकेले भरभराकर गिरी मकान की छत,छत पर सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग मंडल में दबे,मल्बे में दबने से दो साधु भाई-बहन की हुई मौत,लोगों ने सभी लोगों को समझा कर बाहर कर दिया, अन्य सभी को आई मूल निवासी,करया इलाज, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की घटना

➡गाजियाबाद- वर्ल्ड स्क्वायर मॉल पर नगर निगम की मेहरबानी, डेढ करोड़ से ज्यादा का हाउस टैक्स, डेढ करोड़ की जगह निगम की वसूली 47 लाख, मेयर ने पेश किया सैक्टर मॉल का सर्वेक्षण आदेश, मेयर ने अधिकारियों के कहा वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर का निरीक्षण करते हुए मेयर ने अधिकारियों को पैमाइश के निर्देश दिए

➡अलीगढ़ – एक्सल क्रेक से रूढ़ी बार पलटा टेंपो हुए, सड़क दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए, कई सवारियां टेंपो के नीचे दब गईं, पुलिस ने निजी अस्पताल में रिक्रूटमेंट को भर्ती कर लिया, थाना रोरावर क्षेत्र में खीरेश्वर भंडार की पूरी घटना है

➡लखनऊ- आरबीआई की चेस्ट केसी में फिर से मिले 86 नकली नोट, चेस्ट केसी में माह अगस्त में भी मिले थे 86 नकली नोट, गोमतीनगर के आरबीआई के मैनेजर लाख के सहायक पुर ने दी दी जायरीन, महानगर में सर्टिफिकेट दर्ज है, पुलिस की रिपोर्ट दर्ज जांच की जा रही है

➡अलीगढ़- पलटा में डूबे चार पहिया वाहन, गमी से लौट रहे एक ही परिवार के 9 लोग घायल, 1 बच्चा, 4 महिलाएं और 4 पुरुष समेत 9 लोग घायल, सूचना के करीब एक घंटे बाद मंजिल पर सामुदायिक पुलिस वाहन, जिला अस्पताल मलखान सिंह को बचाया गया, गंभीर घायल 2 महिलाएं जेईएन मेडिकल कॉलेज के रेफर, गांधी पार्क थाना क्षेत्र के गांव बोनेर राष्ट्रीय विश्राम की घटना

➡गाजियाबाद- पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी, जिले के लिंक रोड इलाके में चेन स्नैचर गिरोह में घायल, गोली मारे गए लोगों से 2 बच्चों का गिरोह, साथी गिरोह, दिल्ली और जिले के लिंक रोड इलाके में हुआ खुलासा

————————————————

Back to top button
error: Content is protected !!