A2Z सभी खबर सभी जिले की

मैहर में भीषण सड़क हादसा, 9 यात्री की मौत, 24 लोग घायल

मैहर में भीषण सड़क हादसा, 9 यात्री की मौत, 24 लोग घायल

 

यूपी के प्रयागराज से नागपुर जा रही  स्लीपर बस

मैहर-रीवा हाईवे पर सड़क किनारे खड़े डंपर (हाईवा)

से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर के बाद बस के अंदर

चीख मच गई।

 इस हादसे में 9 यात्री की मौत हो गई, जबकि 2 दर्जन

लोग घायल हो गए. घायलों को मैहर अमरपाटन और

सतना की अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हादसे में

मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं मौके पर जिले के

आला अफसर मौजूद हैं. प्रयागराज से नागपुर जा रही

आभा बस ट्रेवल्स का डंपर से भिड़ंत हो गई. यह

हादसा देर रात हुई है. इस दौरान यात्री नींद में थे. बता

दें कि लग्जरी स्लीपर बस में 45 यात्री सवार थे।

सड़क किनारे खड़े डंपर से जा रही भिड़ी बस

यूपी के प्रयागराज से नागपुर जा रही स्लीपर बस मैहर

के नादन के पास सड़क किनारे खड़े डंपर के पीछे से

भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर के बाद बस के अंदर

चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस एंबुलेंस

को सूचित कर बचाव कार्य में जुट गए. इस सड़क

हादसे में 9 बस यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 2

दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों को मैहर अमरपाटन

और सतना की अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बस

ड्राइवर सहित कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा

रही है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।

हादसे में घायल हुए लोगो की सूची

 

 

  मैहर सड़क हादसे पर सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट

 वही बस हादसे की घटना पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

 

Back to top button
error: Content is protected !!