
-देवबंद-
एंकर
बुद्ध बाज़ार लगवाने कि मांग को लेकर नगर पालिका के कई सभासदों ने राज्यमंत्री कुवर बृजेश सिंह कों सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में बताया गया है रामलीला ग्राऊड में नगरपालिका द्वारा साप्ताहिक बुद्ध बाज़ार लगवाया जाता है 1954 का बाईलाज बना हुआ है ज्ञापन में बताया है बुद्ध बाज़ार में क्षेत्र,और दूर दराज़ से आकर लोग अपनी दुकाने लगाते है दुकानों कि एवज में नगर पालिका द्वारा फीस वसूली जाती है सभासदों ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह से बुद्ध बाज़ार कि समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने अनुरोध किया