A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

श्री राम वाटिका नोहर में आयजित होगा नवरात्रा महोत्सव 2024

3 अक्तूबर से11 अक्टूबर 2024 तक चलेगा कार्यक्रम,,,राजकुमार नागल।

http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। नवरात्रा महोत्सव कमेटी नोहर के तत्वावधान में 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक स्थानीय श्रीराम वाटिका में नवरात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारिया जौर-शौर से जारी है। कमेटी के भीम गोल्याण ने बताया कि 9 दिवसीय इस नवरात्रा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में काशी के प्रसिद्ध हर्ष मिश्रा गु्रप द्वारा माँ दुर्गा व मॉ गंगा की महाआरती कि जाएगी। जिसका समय सांय 7.15 बजे रहेगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 3 अक्टूबर को रंग-रंगीलो राजस्थान, 4 अक्टूबर को डांडिया महोत्सव, 5 अक्टूबर अभिनव एकेडमी सांस्कृतिक कार्यक्रम, 6 अक्टूबर अपाला स्कूल ऑफ एज्युकेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम, 7 अक्टूबर नटराज ग्रुप सिरसा द्वारा झांकियां, 8 अक्टूबर गोविन्द भार्गव एंड पार्टी बीकानेर, 9 अक्टूबर कमल मकड़ एंड ग्रुप श्री गंगानगर सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 अक्टूबर नोहर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, 11 अक्टूबर जयपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। सभी कार्यक्रमों का समय रात्रि 9 बजे रहेगा। प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी होगा। जिसमें सवालों का जवाब देने वालों को उपहार दिये जायेगें। कमेटी के राजकुमार नागल व जेपी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थानी चरी नृत्य, बंजारा नृत्य, भवई, चकरी, मोर नृत्य,चिरमी,मटकी, कच्छी घोड़ी,अग्रि, कालबेलिया व डांडिया नृत्यों की प्रस्तुतियां के अलावा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां, फूलों की होली का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कस्बे के लोगों में भारी उत्साह का माहौल है।

Back to top button
error: Content is protected !!