A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

मंडल रेल प्रबंधक आगरा ने ईदगाह रनिंग रूम के विस्तारीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया

मंडल रेल प्रबंधक आगरा ने ईदगाह रनिंग रूम के विस्तारीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया


आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा ने ईदगाह रनिंग रूम के विस्तारीकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस रनिंग रूम में 20 बैड की व्यवस्था की है पहले से 25 बैड की व्यवस्था थी अब कुल 45 बैड की व्यवस्था हो गईं है जिसमें ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मेनेजर रेस्ट कर सकेंगे। रनिंग रूम में रनिंग स्टाफ लोको पायलट ट्रेन मेनेजर के लिए एसी रूम बनाए हैं। साथ ही किचन, डाइनिंग हॉल, लाइब्रेरी, मेडिटेशन योगा हॉल, काउंसलिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएं हैं। इसमें महिला लोको पायलट और ट्रेन मेनेजर के लिए अलग रूम है। उन्होंने बताया कि लम्बी दूरी से आने वाली गाड़ियों के पायलट और ट्रेन मेनेजर के लिए इस फैसेलिटी को शुरू किया है।लम्बी यात्रा के बाद आराम करने के लिए यहां सभी व्यवस्था रेलवे की तरफ से की गई है। रनिंग रूम में महिला कर्मचारियों के लिए एक अलग स्थान निर्धारित किया गया है। जहां महिला कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई।रनिंग स्टाफ को बेहतर सुविधाएं और ट्रेन संचालन से पूर्व पूर्ण आराम प्रदान करना मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में मंडल की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रनव कुमार , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय भुवनेश सिंह,सीनियर डीएमई सी डब्लू राजकुमार वर्मा,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक तनुजा प्रसाद वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ओ पी पवन कुमार जयंत वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर टीआरडी धर्मेश कुमार वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान रघुनाथ सिंह सीनियर डीएमई ओ एफ एस.के सिंह सहित मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!