
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता मैं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी दुर्गा पूजा,दशहरा वा अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं कुशलता पूर्वक तथा आपसी भाईचारे एवं सामाजिक मानवता के साथ मनाए जाने के संबंध में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला अधिकारी ने कहा कि परंपरागत रूप से जो कार्यक्रम व जुलूस आदि आयोजित किए जाते रहे है। इस अनुरूप शांति रूप ढंग से कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए। की जलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को चेक कर ले तथा उन्हें समय से संबंधित विभागो के अधिकारियों से संपर्क करते हुए। कार्यों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए तय किए गए रूट को भी देख लिया जाए। तथा विसर्जन के स्थानों पर लाइट एवम सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं समय से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने त्योहारों के अवसर पर पुलिस अधिकारियों को व्यापक सुरक्षा एवम सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।