जावरा —-चारभुजा नाथ मंदिर कुम्हारी पूरा द्वारा सर्वपितृ अमावस्या पर सामूहिक तर्पण पिंडदान का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक की संख्या में लोगों द्वारा तर्पण कार्य पंडित अनिल जी पंडिया के सानिध्य में कराया गया| पंडित अनिल जी पंडिया ने बताया कि देवताओं को याद करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है हमारे पूर्वजों को भी याद करना पितरों को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में तर्पण करना आवश्यक बताया गया इस हेतु पितरों के निमित्त तर्पण कार्य किया जाता है|