
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि स्वच्छता, ईमानदारी, कर्तव्य परायणता, अनुशासन जैसे महान गुणों से युक्त महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए । कुमावत ने कहा कि शास्त्री जी देश के महान प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पूज्य महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर इस राष्ट्र का गौरव बढ़ाया । कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय परिवार द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया । कार्यक्रम में व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा है कि महात्मा गांधी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का विषय है । व्याख्याता मनोज कुमार कुमावत ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी बात रखी । व्याख्याता आसिफ पिनारा ने गांधी जी की अहिंसा पर अपने विचार व्यक्त किये । वरिष्ठ अध्यापक लोकेश कुमार चौधरी ने भारत के लिए गांधी और शास्त्री का महत्व विषय पर अपनी बात रखी । वरिष्ठ अध्यापिका ललिता धाकड़ ने शास्त्री जी के जीवन दर्शन एवं प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम से पूर्व प्रातः कालीन सत्र में विद्यालय के भैया बहनों एवं गुरुजनों द्वारा विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनाया गया । कार्यक्रम में व्याख्याता बुद्धि प्रकाश मीणा, धर्मेंद्र झारोटिया, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, रवि कुमार मीणा, कालूराम शर्मा, उमेश कुमार जागेटिया, वरिष्ठ अध्यापिका सुधा चौहान, मंजू सेन, रतना टेलर, मोना कायमखानी, ज्योति रावत ने भी विचार रखें