
कुशीनगर 02 अक्टूबर 2024, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती के अवसर पर सुकरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित कर 54 कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल, फल एवं दवाइयां वितरित की गयी. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। इस काम में अन्य समाज सेवियों को भी आगे आना चाहिए.
कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले सीएमओ डॉ पटारिया ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.. इसके बाद सीएमओ ने एनएमएस रमेश त्रिपाठी द्वारा उपलब्ध कराए गये कंबल और फल तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाइंया वितरित की.
जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कुष्ठ रोग कोई अभिशाप नहीं है। एक सामान्य बीमारी है जिसका समय से इलाज कराने पर यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों पर हल्के अथवा ताँबा के रंग के चकत्ते हो जाते हैं। जिसमें सुन्नपन होता है उस स्थान पर सुई चुभने पर भी मनुष्य किसी प्रकार का कोई दर्द महसूस नहीं करता । इसके अलावा यदि हथेली अथवा पैर के तलवों में भी सुन्नपन हो रहा है तो कुष्ठ रोग की जांच अवश्य करानी चाहिए अन्यथा यदि कुष्ठरोग का उचित समय पर उपचार न किया जाये तो इससे शरीर के प्रभावित अंगो में दिव्यांगता हो सकती है ।एनएमएस रमेश त्रिपाठी ने बताया कि कुष्ठ रोगियों की सेवा से ईश्वर भक्ति का पुण्य प्राप्त होता है। अतः कुष्ठ रोगियों से घृणा या द्वेष की भावना न रखते हुए उन्हें हर प्रकार से मदद करनी चाहिए। इसी सेवाभाव से वह हर साल यथासंभव कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल वितरण का कार्य करते चले आ रहे हें.