
इंदौर में बैठकर अपने साथियों को आपरेट कर ठगी करने वाला शातिर ठग और उसके साथियों को कोलगवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आशुतोष गुप्ता (भा.पु.से.) पूलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, शिवेश सिंह अ.पु.अ. एवं महेन्द्र सिंह चौहान CSP सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण दिनांक –
15.08.2024 को पीडित आनन्द बांगा निवासी
भरहुत नगर सतना का रिपोर्ट किया कि दिनांक
05.08.2024 को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मेरे
पास टीवी खरीदने के लिए फोन आया। कालर बोला
कि मैं लोटस सिटी सतना से गणेश यादव बोल रहा हूँ
मुझे लोटस मिटा में एक प्रोजेक्ट के लिए 20 नग टीवी
चाहिए। जिससे मेरा 20 नग एलईडी टीची बीपीएल
कम्पनी का सौदा तय हुआ। दूसरे दिन उसी नंबर से
फोन आया कि मैंने अपना आदमी भेजा है जो चेक
देकर टीवी ले जायेगा, आप टीवी पैक करके रखिये।
कुछ देर बाद एक आटो बाला आया जो मुझे गणेश
यादव के नाम का 2,04,000/- रुपये का चेक दिया
और उसी नंबर पर बात करने के लिए बोला। मैंने उससे
बात करके चेक लेकर 20 नग बीपीएल कम्पनी की
टीवी आटो में लोड कराकर भेज दिया। जब मैंने उक्त
चेक बैंक में लगाया तो खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं
होने से चेक बाउन्स हो गया है और उस नंबर से भी
कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, व्हाट्सएप्प पर बात
किया हूँ तो पैसे के लिए टाल-मटोल कर रहा है। मैंने
लोटस सिटी में पता किया तो जानकारी मिली की
गणेश यादव नाम का कोई आदमी वहाँ नहीं है। उक्त
अज्ञात कालर द्वारा मेरे साथ 2,04,000/- रूपये की
ठगी कर आर्थिक नुकसान पहुँचाया गया है। फरियादी
की रिपोर्ट पर धारा 318(4) बीएनएस का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घट्ना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के
निर्देशन में महेन्द्र सिंह चौहान CSP एवं निरी. सुदीप
कुमार सोनी व्दारा टीम गठित कर तलास कराई गई
गठित टीम व्दारा घटनास्थल के आसपास एवं मुख्य
चौराहों के फुटेज देखे गये तथा संदिग्ध मोचाईल नंबर
की जानकारी सायबर सेल के माध्यम से प्राप्त की गई।
जिससे ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति बस के
माध्यम से उक्त 20 नग टीवी को बस स्टैण्ड सतना से
भोपाल के लिए ले गया है, बैतूल जाने के लिए बोल
रहा था। संदिग्ध मोबाइल नंबर धारको के बारे में
जानकारी सायबर सेल सतना से प्राप्त करने पर ज्ञात
हुआ कि आरोपीगण बार बार मोबाइल नंबर बदलते
रहते हैं। संदेहियों के नंबरों की जानकारी लगातार
अपडेट कराते हुये थाना कोलगवां की टीम संदिग्ध
स्थानों में रवाना किया गया, जो टीम द्वारा संदेहियों को
बैतूल से दस्तयाब कर मामले की 16 नग टीवी तथा
इसके अतिरिक्त सागर, रीवा, छिंदवाडा एवं अन्य जिलों
से ठगी करके खरीदी गई 44 नग टीवी बरामद की गई
तथा 03 नफर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले
में एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
वारदात का तरीका
मामले का मुख्य आरोपी इन्दौर में रहकर अपने
साथियों के साथ योजना बनाकर गूगल के माध्यम से
दुकानदारों के नंबर निकालकर सम्पर्क करता था, सौदा
तब होने पर अपने साथी को संबंधित शहर में भेजकर
आटो या लोडर वाहन के चालक के माध्यम से
दुकानदार को चेक भिजवाकर उसी में टीवी लोड
करवाकर मँगा लेता था और शहर के बाहर से उसका
साथी उक्त माल को दूसरे वाहन से ले जाकर बस के
माध्यम से भोपाल तथा भोपाल से दूसरी बस से बैतूल
भिजवा देता था और बैतूल में दुकानदार को टीवी बेच
देता था। दुकानदार को दिया हुआ चेक बाउन्स होने पर
जब दुकानदार सम्पर्क करता था तो उसे टाल मटोल
करता रहता था और मोबाइल नंबर को बदल देता था।
जप्ती मशरूका
60 नग 32 इंच की इलईडी टीवी लगभग कीमती
6,00,000/- रूपये, घटना में प्रयुक्त 03 नग टच स्क्रीन
फोन, 2 नग, कीपैड मोबाइल, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड ।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी
1. गणेश यादव पिता स्व. रूचिराम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बडा मलहरा जिला छतरपुर।
2. राहुल बाधवानी उर्फ रोहित पिता हीरालाल बाघवानी उम्र 40 वर्ष निवासी खातीवाला टैंक इन्दौर
3. भूषण माथनकर पिता गुलाबराव माघनकर निवासी सर्वदे स्कूल के पास चन्द्रशेखर वार्ड बैतूल थाना सिटी कोतवाली जिला बैतूल।
सराहनीय भूमिका –
उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल की जप्ती में
निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उप
निरी. आर.एस. वर्मा, पी.आर. 660 ब्रिजेश सिंह,
प्र.आर. 177 वाजिद खान, पी.आर. 853 अंकित,
आर.के. 970 रिकू जाटव, रु. 706 कृष्णराजन सिंह,
आर. धर्मेन्द्र गुर्जर, आर. 1032 प्रतीक सिंह एवं
साइबर टीम निरी. विजय सिंह, उप निरी. अजीत सिंह,
स.उ.नि. दीपेश कुमार पटेल, प्र. आर. 766 असलेन्द्र
सिंह, प्र. आर. 762 विपेन्द्र मिश्रा तथा सीसीटीव्ही
कण्ट्रोल (आईटीएमएस) टीम की सराहनीय भूमिका रही है।