
हरियाणा विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। वहीं जम्मू-कश्मीर हुए विधानसभा चुनाव मे नैशनल कांप्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है। नैशनल कांप्रेंस के सुप्रीमो फारूख अब्दुला ने यह ऐलान किया की जम्मू-कश्मीर मे उमर अब्दुला मुख्यमंत्री बनेगे। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर मे दो सीटों पर चुनाव लड़ा और दोनो ही सीटो पर विजयी रहे है। जम्मू-कश्मीर मे भाजपा के लिए चुनाव परिणाम मिले जुले रहे है। कांग्रेस के लिए जम्मू-कश्मीर मे विशेष उपलब्धि नही रही। हरियाणा मे भी कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। हरियाणा विधानसभा मे कांग्रेस को जीत की पूरी उम्मीद थी, परंतु ऐसा हुआ नही। जम्मू-कश्मीर मे भी कांग्रेस की सीटे कम हुई है। पीडीपी को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मे झटका लगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव मे कुल 90 सीटो मे से भाजपा को-48 , कांग्रेस को-37, जजपा-0, इनेलो-बसपा को-2, अन्य3सीटे मिली। वही जम्मू-कश्मीर मे कुल विधानसभा मेसे नेकां को- 42 सीटे, भाजपा को -29, कांग्रेस को-6, पीडीपी को-3,जेकेपीसी को -1, माकपा को -1, आप को -1, अन्य को-7 सीटे मिली है । हरियामा मे मोदी मैजिक कायम रहा। जम्मू-कश्मीर मे भी भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है।