[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमहाराष्ट्रराजनीति

हरियाणा मे भाजपा और जम्मू-कश्मीर मे नैशनल कांफ्रेंस की हुई जीत

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

हरियाणा विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। वहीं जम्मू-कश्मीर हुए विधानसभा चुनाव मे नैशनल कांप्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है। नैशनल कांप्रेंस के सुप्रीमो फारूख अब्दुला ने यह ऐलान किया की जम्मू-कश्मीर मे उमर अब्दुला मुख्यमंत्री बनेगे। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर मे दो सीटों पर चुनाव लड़ा और दोनो ही सीटो पर विजयी रहे है। जम्मू-कश्मीर मे भाजपा के लिए चुनाव परिणाम मिले जुले रहे है। कांग्रेस के लिए जम्मू-कश्मीर मे विशेष उपलब्धि नही रही। हरियाणा मे भी कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है। हरियाणा विधानसभा मे कांग्रेस को जीत की पूरी उम्मीद थी, परंतु ऐसा हुआ नही। जम्मू-कश्मीर मे भी कांग्रेस की सीटे कम हुई है। पीडीपी को भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मे झटका लगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव मे कुल 90 सीटो मे से भाजपा को-48 , कांग्रेस को-37, जजपा-0, इनेलो-बसपा को-2, अन्य3सीटे मिली। वही जम्मू-कश्मीर मे कुल विधानसभा मेसे नेकां को- 42 सीटे, भाजपा को -29, कांग्रेस को-6, पीडीपी को-3,जेकेपीसी को -1, माकपा को -1, आप को -1, अन्य को-7 सीटे मिली है । हरियामा मे मोदी मैजिक कायम रहा। जम्मू-कश्मीर मे भी भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है।

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!