
कुशीनगर / कसया, दिनांक 11.10.2024 को जिलाधिकारी कुशीनगर श्री विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मय पुलिस फोर्स थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत नवरात्रि व दशहरा त्यौहार को सकुशल, शान्तिपूर्ण वातावरण व निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने, जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पैदल गश्त के दौरान आम जन/श्रद्धालुओं से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया गया कि जनपद कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है