A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

दशहरा को लेकर किएं कडे सुरक्षा के प्रबंध, करीब 90 पुलिस कर्मी तैनात पुलिस अधीक्षक दीप्ती गर्ग शरारती तत्वों पर पेएनी नजर रखी जाएगी

  1. दशहरा को लेकर किएं कडे सुरक्षा के प्रबंध, करीब 90
    पुलिस कर्मी तैनात पुलिस अधीक्षक दीप्ती गर्ग शरारती तत्वों पर पेएनी नजर रखी जाएगी

रिपोर्टर इंद्रजीत

डबवाली अक्टूबर 11 पुलिस अधीक्षक डबवाली ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा पर्व को लेकर जिला पुलिस मे कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें हेतु कडे सुरक्षा प्रबंध किए गये है। जिला पुलिस नें जिला में सुरक्षा दृष्टि के मध्यनजर सर्तकता बढा दी गई है। कडी सुरक्षा को लेकर जिला के रावण दहन स्थल में डीएसपी रैंक का अधिकारी तैनात रहेगा। डीएसपी रमेश कूमार दशहरा ग्राउंड गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम डबवाली में, डीएसपी डबवाली रमेश कुमार वा थाना प्रबंधक शहर डबवाली अपने क्षेत्र में रावण दहन के मौके पर तैनात रहेंगे। दशहरा स्थल के चारो तरफ पुलिस कर्मी तेनात किए गयें है। इसके अलावा जिला में तैनात पीसीआर, पुलिस राईडर, ERV गाड़ियां,एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व एक रिकवरी वैन को असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी व तुरन्त पुलिस कार्रवाई हेतु सर्तक किया गया। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति टीम एवं महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!