
*बबीना*
*बड़े धूम धाम से मनाया गया दशहरा पर्व*
बबीना कस्बे में आज विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा न्यू दशहरा ग्राउंड पर रामलीला मंचन के साथ-साथ रावण के पुतले का दहन और आतिशबाजी का कार्यक्रम संपन्न कराया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सुमीत रावत बबीना सेना एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एडम कमांडर कर्नल बी के लांमा और एम ई एस के गैरिसन इंजीनियर गोपी राम
छावनी परिषद बबीना अधिसाषी अधिकारी रोहीत सिंह मौजूद रहे तथा उत्सव का शुभारंभ रोड पर स्थित जी के मंदिर से राम रावण की सेनाओं की शोभायात्रा के साथ किया गया राम रावण की संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए इसके उपरांत मंच पर मुख्य अतिथि स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर समेत सभी अतिथियों द्वारा राम लक्ष्मण हनुमान और अंगद के स्वरूपों का तिलक किया गया इसके उपरांत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री राम यष रामलीला कमेटी द्वारा श्री रामलीला का मंचन किया गया जिसमें राम और रावण द्वारा रावण का दहन के बाद जालौन से द्वारा आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया वाला जी साऊंड द्वारा सिसटम सेट किया गया आयोजन में दशहरा उत्सव कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष भारत सिंह यादव चेयरमैन अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल दीपक वर्मा धीरज सिंह यादव पुष्पेद्र राय मनोज साहू
*प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी*