कोरियाछत्तीसगढ़

*एक्सक्लूसिव- कोरिया एमसीबी में स्वच्छता किट के बाद वाटरकूलर पर बड़े घोटाले , की तैयारी में*  जनपदों में पदस्थ 15 वें वित्त के बाबुओं और जिला पंचायत के एक अधिकारी ने खेला बड़ा खेल*

 

*मुख्यपृष्ठएक्सक्लूसिव* कोरिया एमसीबी में स्वछता किट के बाद वाटरकूलर के नाम पर बड़ा घोटाला, होने की तैयारी में जनपदों में पदस्थ 15 वें वित्त के बाबुओं और जिला पंचायत के एक अधिकारी ने खेला बड़ा खेल

एक्सक्लूसिव- कोरिया एमसीबी में स्वच्छता वाटरकूलर के नाम पर बड़ा घोटाला, जनपदों में पदस्थ 15 वें वित्त के बाबुओं और जिला पंचायत के एक अधिकारी का दूसरा बड़ा खेल।

बैकुंठपुर (कोरिया) कोरिया और एमसीबी जिले के पांच जनपदों में पदस्थ बाबुओं ने 15 वें वित्त की राशि मे बड़ा खेल कर दिया, वाटरकूलर के नाम पर जिला पंचायत के सीईओ से नज़र बचा कर एक अधिकारी से बड़ा खेल खेल दिया। वाटरकूलर के नाम पर एक वेंडर को कुछ पंचायत से 1 लाख रूपये की राशि दी जा चुकी है, कुछ जनपदों के सरपंच सचिवों ने राशि देने से इनकार कर दिया तो उनके पंचायत की जांच करने की धमकी दे दी गई।

1.00 लाख का वाटरकूलर 

दरअसल, वेंडर द्वारा कोरिया की 130 ग्राम पंचायतोंऔर एमसीबी जिले की 233 ग्राम पंचायतों में कुछ पंचायतों में वाटरकूलर सप्लाई किया गया, जिसकी बाजार कीमत अधिकतम 40 से पचास हजार आँकी जा सकती है, इसकी कुल राशि 1. 00 लाख राशि पंचायतों के 15 वें वित्त से भुगतान भी कर दिया गया है। और भी पंचायतों से देने की तैयारी में हैं मजे की बात तो यह है की कुछ ऐसे पंचायतों में भी वाटरकूलर सप्लाई किया गया है जहाँ बिजली ही नहीं है।

 

*सभी के पासवर्ड बाबुओं के पास*

जनपद पंचायतों में राष्ट्रीय योजनाओं की राशि निकालने के लिए हर ग्राम पंचायत को उसका अपना पासवर्ड दिया गया है वही ज्यादातर जनपदों में ग्राम पंचायतों का पासवर्ड 15वें वित्त के बाबुओं ने अपने पास रख रखा है, इसी का फायदा उठा स्वच्छ्ता किट का भुगतान भी कर दिया गया जो सब ऑनलाइन आसानी से देखा जा सकता है। लेकिन वाटरकूलर के बिल में वेंडर का नाम गायब है।

बयान ÷ *संजय कमरों प्रदेश अध्यक्ष गोंगपा* 

 दोनों मामले में जिला प्रशासन को उच्च स्तरीय टीम बनाकर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!